वर्ण (पद) विचार:-
इसके अंतर्गत वर्णों के आकार ,भेद , उच्चारण और उनको मिलाने की विधि बतायी जाती है।
ध्वनि :-
उच्चारण की दृष्टि से भाषा की लघुतम इकाई ध्वनि है।ध्वनि अर्थात आवाज, आवाज शब्दों की आधारशिला है ।किन्तु हर तरह की आवाज नहीं जैसे जानवरों की आवाज, किसी वस्तु की आवाज ,मौसमी घटनाओं की आवाज आदि । केवल मनुष्य के मुख से निकलने वाली ध्वनि ही भाषा कही जाती है यहां तक कि मनुष्य के मुख से निकलने वाली ध्वनि अर्थात आवाज भी भाषा नहीं कही जा सकती उदाहरण के लिए कराहने की आवाज ,खर्राटे की आवाज, रोने की आवाज, जम्हाई लेने की आवाज आदि। हर तरह की ध्वनि भाषा नहीं हो सकती ।भाषा में ध्वनियों को एक खास तरह से व्यवस्थित किया जाता है ताकि वह अर्थ व्यक्त कर सके ।
वर्ण :-
ध्वनि की सबसे छोटी इकाई (आवाज का सबसे छोटा रूप )के लिखित रूप को ध्वनि चिह्न , वर्ण या अक्षर कहते हैं।
ध्वनि को स्वनिम (phoneme) भी कहते हैं। स्वनिम संस्कृत भाषा के स्वन धातु से बना है जिसका अर्थ होता है ध्वनि।
No comments:
Post a Comment